लैब टेक्नीशियन दिवस मनाया


सवाई माधोपुर 15 अप्रैल। जिले के अखिल राजस्थान लैब टेक्नीशियन कर्मचारी संघ द्वारा सामान्य चिकित्सालय परिसर में अंतरराष्ट्रीय लैब टेक्नीशियन दिवस बड़ी ही धूम धाम से मनाया गया।
प्रवक्ता प्रवीण शर्मा ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति 15 अप्रैल को जकारिया जेनसन की स्मृति में लैब टेक्नीशियन दिवस मनाया गया। यह कार्यक्रम डॉ एस एन अग्रवाल और डॉ कैलाश सोनी के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। डॉ अंजनी मथुरिया ने मंच संचालन किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने अपने विचार रखे।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष नरेंद्र गौतम और महामंत्री वृंदावन मथुरिया, डॉ मानवेंद्र शुक्ला और डॉक्टर गौरव जैन ने भी अपने विचार रखे। उन्होंने जांच कार्य और उसकी गुणवत्ता के बारे में बताया। वक्ताओं ने बताया कि किस तरह से लैब टेक्नीशियन विपरीत परिस्थितियों में गंभीर जांचों को करते है। कोविड काल में इन कार्मिकों ने प्रशंसनीय कार्य किया था।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now