भीलवाड़ा|मज़दूरों के अधिकारों और योगदान को सम्मान देने हेतु बाल व महिला चेतना समिति द्वारा नितिन स्पिनर्स भीलवाड़ा में मज़दूर दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में श्रमिकों के अधिकार, सुरक्षा, और कल्याण से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था की प्रमुख तारा अहलूवालिया ने की, जिन्होंने श्रमिकों की मेहनत और उनके सामाजिक महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “मज़दूर हमारे समाज की रीढ़ हैं,राष्ट्र निर्माण और विकास में उनका अहम योगदान है, भीलवाड़ा की विश्वभर में वस्त्रनगरी के रूप में पहचान, आप श्रमिकों के कारण ही है।
इस अवसर पर संस्था के सक्रिय कार्यकर्ताओं — परमेश माली, श्याम लाल, भावना जोशी एवं विशाल ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तथा कार्यक्रम में उपस्थित श्रमिकों से संवाद कर उन्हें सरकार की कल्याणकारी योजनाओं, और सामाजिक सुरक्षा के अधिकारों की जानकारी दी गई।विधिक सेवा प्राधिकरण के पीएलवी फारुख पठान ने उद्बोधन देते हुए श्रमिकों को संगठित रहकर राष्ट्र उत्थान का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि फैक्ट्री मजदूरों को न केवल आर्थिक, बल्कि सामाजिक रूप से भी सशक्त बनाने की ज़रूरत है।नितिन स्पिनर्स भीलवाड़ा के प्रबंधन से जुड़े प्रेम नारायण जोशी, राकेश शर्मा ने कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभाई और समिति के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने इस तरह के कार्यक्रमों को श्रमिकों की जागरूकता और मनोबल बढ़ाने वाला बताया। उपस्थित श्रमिकों ने संस्था को आयोजन के लिए धन्यवाद दिया।