ट्रैक्टर की टक्कर से मजदूर की मौत


 बौंली। क्षेत्र के कोडियाई गांव के एक खेत पर शुक्रवार को तुड़ी का चारा भरने की मजदूरी करने गए रमेश चंद्र गुर्जर उम्र 27 वर्ष निवासी खेड़ा की ढाणी उदगांव थाना मित्रपुरा की ट्रैक्टर की टक्कर से मौत हो गई। बौंली थाने के सहायक उप निरीक्षक रामबाबू गुर्जर ने बताया कि मृतक के भाई नादान सिंह गुर्जर ने मामला दर्ज कर बताया कि मेरा भाई तुड़ी-चारा को भरने की मजदूरी करता था वह शुक्रवार मजदूरी करने गया था जहां पर चालक ने तेज गति से डेक चला रखा था एवं उसने लापरवाही से मेरे भाई पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया जिससे उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक रमेश गुर्जर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था गरीबी होने के कारण वह कोडियाई गांव के एक खेत पर तुड़ी चारा भर रहा था इसी दौरान एक ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही से उसे टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत होगई सूचना पाकर बौंली पुलिस मौके पर पहुंची वह गंभीर रूप से घायल को बौंली चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया एवं मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मृतक चार भाई, बहनों में सबसे छोटा था एवं अविवाहित था।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now