भजनलाल शर्मा के मुख्यमंत्री बनने पर बांटे लड्डू की जमकर की आतिशबाजी
कामां 12 दिसम्बर। भरतपुर जिले के निवासी भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनने पर कस्बे के लोगों ने मनाई खुशियां जमकर की जगह जगह आतिशबाजी बांटे लड्डू।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष निहाल मीणा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी राजस्थान में एक साधारण कार्यकर्ता से राजस्थान के मुख्यमंत्री तक पहुंचने वाले भजनलाल शर्मा को राजस्थान की ऐतिहासिक वीर भूमि से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय नेतृत्व के द्वारा मुख्यमंत्री बनाए जाने पर कामां भारतीय जनता पार्टी कामां सर्व ब्राह्मण समाज कामां सर्व समाज द्वारा में बस स्टैंड कोसी चैराहे, हरिश शर्मा के प्रतिष्ठान पर, बाजार कामां से बाईपास लाल दरवाजा नगर पालिका पर जोरदार आतिशबाजी कर मिठाई वितरण की गई।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री मदन मोहन सिंधल के सुपुत्र मनोज सिंघल पूर्व पार्षद नगर पालिका कामां द्वारा नगर पालिका लाल दरवाजा कामां पर आतिशबाजी कर जश्न मनाया गया उनके साथ सोनू चोबिया पूर्व पार्षद अरुण पाराशर रमेश चंद्र बिजू, अली हुसैन पूर्व प्रदेश व्यापार महासंघ इकाई कामां के कार्यकारिणी अध्यक्ष दिलीप अरोड़ा, हरिओम सोनी, हनी अरोड़ा सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
साथ ही पूर्व पालिका अध्यक्ष गीता शर्मा के प्रतिष्ठान कोसी रोड़ पर पंडित हरिप्रसाद शर्मा ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ लड्डू बांटकर व मिठाई बांटकर खुशियां मनाई गई व जमकर आतिशबाजी की गई।
पंडित हरिप्रसाद शर्मा ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं में आज जवरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है हम सभी भाजपा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तहेदिल से बहुत बहुत धन्यवाद करते हैं कि आज उन्होंने भरतपुर जिले के भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाया है। इस मौके पर हरिश शर्मा चेयरमैन प्रतिनिधि व टेकचंद शर्मा, रामजीलाल शर्मा, सर्वेश सैनी, गोपाल जाटव, शाकिर अली, विजयसिंह एडवोकेट, जलराम थानेदार सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।