लादूलाल हिरण बने निर्विरोध अध्यक्ष


गंगापुर मित्र मण्डल सेवा संस्थान के चुनाव सम्पन्न, विभिन्न प्रतियोगिताए हुई आयोजित

भीलवाड़ा।गंगापुर मित्र मण्डल सेवा संस्थान के सभी सदस्यों का पारिवारिक स्नेह मिलन राजेन्द्र मार्ग रोड़ स्थित लक्ष्मी पैलेस में हुआ। संस्थान के सचिव पवन सिंघवी ने बताया कि इस अवसर पर छोटे बच्चों की प्रतियोगिता, महिलाओं की प्रतियोगिता, वरिष्ठ सदस्यों की प्रतियोगिता हुई, जिसमें सभी विजेताओं को पारितोषिक दिया गया। सचिव पवन सिंघवी ने अपने प्रतिवेदन में संस्थान द्वारा किये गये कार्यों का उल्लेख किया। संस्थान के अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल ने लादूलाल हिरण का नाम अध्यक्ष पद के लिए प्रस्तावित किया। जिसका समर्थन चेतन डीडवानिया, रामसहाय मून्दड़ा, पवन सिंघवी, मदन टोडरवाल, राकेश हिरण, करन सिंह सिंघवी, बालचन्द अग्रवाल, मदन अग्रवाल, संजय हिरण (डायमण्ड), श्याम समदानी ने किया। अंत में नवनिर्वाचित अध्यक्ष लादूलाल हिरण ने सभी का आभार व्यक्त किया।


यह भी पढ़ें :  विप्र फाउंडेशन नवीन कार्यकारिणी की प्रथम बैठक संपन्न
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now