इन्दरगढ़ में गंगापुर वालो की धर्मशाला की नींव रखी


गंगापुर सिटी|मां इंदरगढ़ बिजासन सेवा समिति के तत्वाधान में इंदरगढ़ माता दरबार जिला बूंदी में धर्मशाला निर्माण की नींव 24 अप्रैल बुधवार को समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना कराकर रखी गई पंडित कैलाश चंद्र शास्त्री द्वारा नीवं पूजन कराया गया इस मौके पर समिति अध्यक्ष देवी चरण गर्ग अशोक करौली नगर परिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल मदन मोहन गोठरा गोविंद प्रसाद गुप्ता पूर्व मंडी अध्यक्ष दिनेश चंद्र करणपुर वाले चंद्रभान स्वास्तिक वेद प्रकाश मंगल मनीष सिंगल कैलाश चंद प्रदुमन गुप्ता सुनील गर्ग रघुनंदन करौली मदन मोहन वजीरपुर अनुराग गर्ग धूजी लाल राजू बैराडा ,बंटी खु्टा्मार राहुल मालधनी मनसुखा आदि सहित समिति के दर्जनों कार्य कर्ता भक्तजन धर्मशाला के शिलान्यास में मौजूद रहे इस मौके पर माता रानी के दर्शन कर भोग प्रसादी लगाकर कन्याओं को भोजन कराया गया अपने उद्बोधन में सभापति शिवरतन अग्रवाल ने कहा कि सभी दानदाताओं के सहयोग से इंदरगढ़ माता के दरबार में धर्मशाला का निर्माण प्रारंभ हो रहा है शीघ्र ही गंगापुर सिटी वालों की धर्मशाला दर्शनार्थियों के लिए उपलब्ध हो सकेगी


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now