लखनपुर नायब तहसीलदार ने स्वीकृत जमीन से हटवाया अतिक्रमण


स्वीकृत जमीन पर गाडिया लुहारों का कब्जा, आबादी क्षेत्र में पट्टे जारी कर हटवाया अतिक्रमण

नदबई, 9 दिसम्बर।क्षेत्र की ग्राम पंचायत पहरसर में पीएचसी भवन निर्माण को लेकर स्वीकृत जमीन पर अतिक्रमण के मामलें में सोमवार को राजस्व टीम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया। लखनपुर नायब तहसीलदार दीपा यादव ने अतिक्रमण होने पर गाडिया लुहारों को आबादी में पट्टे जारी करते हुए अतिक्रमण हटाने के नोटिस जारी किए। बाद में करीब तीन घण्टे से समझाइस करते हुए जेसीबी की सहायता से अतिक्रमण हटाया।
विभागीय सूत्रों की मानें तो ग्राम पंचायत पहरसर में नवीन पीएचसी भवन निर्माण की घोषणा होने पर जिला प्रशासन की ओर से 16 अगस्त 2022 में करीब तीन बीघा जमीन स्वीकृत की गई। लेकिन, स्वीकृत जमीन पर गाडिया लुहारों का कब्जा होने के चलते निर्माण कार्य शुरु नही हुआ। नायब तहसीलदार दीपा ने करीब आधा दर्जन गाडिया लुहारों को आबादी क्षेत्र में पट्टे जारी करते हुए अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया। बाद में गाडिया लुहारों से समझाइस करते हुए स्वीकृत जमीन की पैमाइश कर जेसीबी की सहायता से अतिक्रमण हटवाया। कार्रवाई दौरान गिरदावर उमेश वैष्णव, पटवारी डिगम्बर सिंह, मनोज अंबेश, दुष्यंत मीना, लक्ष्मन शर्मा, अजय करही आदि मौजूद रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now