लखनपुर पीएचसी पर होगी अब निशुल्क एम्बूलेंस की सुविधा


पीएचसी पर एम्बूलेंस होने से मरीज व प्रसूताओं को होगी सहूलियत

चिकित्सा विभाग से भरतपुर में तीन व डीग जिले को दो एम्बूलेंस स्वीकृत

नदबई।ग्रामीण क्षेत्र में प्रसूता व गंभीर मरीजों को उपचार दौरान सहूलियत को लेकर चिकित्सा विभाग की ओर से भरतपुर जिले में तीन व डीग जिले में दो नवीन एम्बूलेंस स्वीकृत की गई। विभागीय सूत्रों की मानें तो भरतपुर जिले में रेलवे स्टेशन पुलिस चौकी, ट्रेफिक थाना सारस चौराहा व नदबई क्षेत्र में लखनपुर पीएचसी को एम्बूलेंस सुविधा दी गई। जबकि, डीग जिले में हनुमान मन्दिर बोरई कुम्हेर व अमरुक चौकी कांमा को एम्बूलेंस स्वीकृत की गई। गौरतलब है कि नदबई क्षेत्र में लखनपुर उपतहसील मुख्यालय पर एम्बूलेंस की लंबे अरसे से मांग की जा रही। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के अटारी प्रवास दौरान उपतहसील से संबधित ४४ गांव में मरीजों की पीड़ा देख, एम्बूलेंस उपलब्ध कराने की मांग की। बाद में चिकित्सा विभाग की ओर से पीएचसी पर नवीन एम्बूलेंस स्वीकृत की गई। लखनपुर पीएचसी पर अब…निशुल्क एम्बूलेंस सुविधा होने से ग्रामीण क्षेत्र के मरीज व प्रसूताओं को भी उपचार दौरान सहूलियत होगी।


यह भी पढ़ें :  हीरालाल सांवरिया बने भारत के मुख्य सूचना आयुक्त
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now