रिश्वत के मामलें में लखनपुर एसएचओ को जेल भेजा
नदबई, 17 सितम्बर।धोखाधडी के परिवाद पर कार्रवाई करने के एवज में रिश्वत लेने के मामलें में एसीबी टीम ने गिरफ्तार लखनपुर थाना प्रभारी रामअवतार बैरवा को एसीबी न्यायालय में पेश किया। जहां से गिरफ्तार थाना प्रभारी को जेल भेज दिया गया। गौरतलब है कि गांव मई निवासी देवेन्द्र सिंह ने करीब 4.35 हजार का शहद किसी अन्य व्यक्ति को बेचा। बाद में शहद बिक्री की राशी नही मिलने पर पीडित ने धोखाधडी करने का आरोप लगाते हुए लखनपुर पुलिस थाने में परिवाद दिया। इसी परिवाद पर कार्रवाई करने व बिक्री हुए शहद की राशी दिलाने के एवज में लखनपुर थाना प्रभारी ने पीडित व्यक्ति से 25 हजार रुपए की रिश्वत राशी मांगी। बाद में 20 हजार रुपए में मामला तय होने पर पीडित ने लखनपुर थाना प्रभारी को 20 हजार रुपए दिए। इसी दौरान धौलपुर एसीबी टीम ने कार्रवाई करते हुए रिश्वत राशी जब्त कर लखनपुर थाना प्रभारी को गिरफ्तार कर लिया। बाद में एसीबी न्यायालय ने गिरफ्तार थाना प्रभारी को जेल भेज दिया।