लाखो की संख्या मे गणेश भक्तो ने ग्रहण किया खीर जलेबी का प्रसाद
सवाई माधोपुर 19 सितम्बर। गणेश चतुर्थी के अवसर पर त्रिनेत्र गणेश के भरने वाले लख्खी मेले मे भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष भवानी सिंह मीणा द्वारा लगाए गए भंडारे में लाखो की संख्या मे गणेश भक्तो ने खीर जलेबी का प्रसाद ग्रहण किया।
भवानी मीणा ने बताया कि भगवती भंडारे के दौरान दूसरे दिन पूरे दिन महिला कार्यकर्ताओ ने भंडारे पर प्रसादी वितरित की। गणेश मेले में पधारने वाले भक्तो के लिए शीतल जल की भी व्यवस्था की गई। दो दिवसीय भंडारे के दौरान भाजपा के कई पदाधिकारी और सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओ ने गणेश भक्तो को प्रसाद वितरित किया। इस दौरान सुरेन्द्र शर्मा, आकाश भारद्वाज, शिवराज मैनपुरा, मुरली गौतम, रजत भारद्वाज, हंसराज मीणा, अजय बसवाल, रघुनाथ वैष्णव, मनीष शर्मा कुंडेरा, मोहन लाल कौशिक, अवधेश शर्मा, अजय गौतम, हरीबाबू जीनघर, रामपाल बालोत जयराम मीना, चेतन शर्मा, आशा शर्मा, हेमलता शर्मा, सीमा गौतम, कृष्णा गुप्ता, सावित्री शर्मा, मौसमी मीणा, चंचल शर्मा, कनकलता शर्मा, खुशी शर्मा, अल्का जैन, पिंटू शर्मा, गोविंद पंडित, दामोदर सैनी, शिवकुमार पारीक, महेंद्र गोहिल, अजय मीणा, लवीश भारद्वाज, मर्दुल पारिक, रवि सैनी, महावीर चैधरी, शिबू दौलतपुरा, अमित चैधरी, मीठा लाल उलियाना, आदि उपस्थित रहे। दूसरे दिन भंडारा का शुभारंभ गणेश भगवान की पूजा अर्चना कर हुआ।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।