झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को बॉंटी लक्ष्मी पूजन सामग्री व मिठाई
सवाई माधोपुर 11 नवम्बर। अपनी दीपावली अपनों के साथ कार्यक्रम के तहत् भारतीय शिक्षा समिति, सवाई माधोपुर द्वारा नगर परिषद क्षेत्र में झुग्गी-झोंपड़ियों में रहने वाले बान्धवों को लक्ष्मी पूजन की सामग्री तथा मिठाई का वितरण किया।
जिला प्रचार-प्रसार प्रमुख एवं जिला निरीक्षक महेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि इस कार्यक्रम के संयोजक जिला व्यवस्थापक कान सिंह सोलंकी की प्रेरणा सवाई माधोपुर ऐरोड्रम से प्रारम्भ होकर पुलिस लाइन, आकाशवाणी, अम्बेडकर सर्किल, मानटाउन क्लब, अनाज मंडी रोड़, सर्किट हाउस, हाऊसिंग बोर्ड रोड़, दशहरा मैदान, धमूण रोड़, रिको एरिया, हम्मीर ब्रिज के नीचे स्थित बागरिया व सेवा बस्ती में निवास करने वाले घुमन्तु वर्ग के अपने बान्धवों को 500 किट लक्ष्मी पूजन सामग्री तथा मिठाई का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में विभाग सेवा प्रमुख रामप्रसाद पूर्विया, जिला संस्कार केन्द्र प्रमुख महेन्द्र वर्मा, प्रधानाचार्य हंसराज वैष्णव, लक्ष्मीकांत शर्मा, दामोदर प्रसाद शर्मा, हरेकृष्ण शर्मा, दीनदयाल शर्मा, जिला कार्यालय सचिव गिर्राज प्रसाद गोयल, अवधेश शर्मा, महेश चन्द्र शर्मा, सत्यदेव शर्मा, सीताराम सैनी, सुरेन्द्र साहू, शंकरलाल सैनी आदि ने सहभागिता की।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।