बोल बम के जयकारे से गूंज उठा लालापुर मनकामेश्वर धाम

Support us By Sharing

शिव भक्तों की उमड़ी भारी भीड़ श्रद्धालु कर रहे बाबा का जलाभिषेक

प्रयागराज।देवाधिदेव महादेव का सबसे प्रिय मास श्रावण मास होता है उस से भी अधिक प्रिय श्रावण मास में पड़ने वाला हर सोमवार होता है। इस वर्ष सोमवार के दिन से ही श्रावण मास आरंभ हुआ है इस साल श्रावण मास में पांच सोमवार पड़ रहे हैं। ऐसी मान्यता है कि सोमवार को महादेव की विधिवत पूजा और जलाभिषेक करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। आध्यात्मिक नगरी प्रयागराज स्थित लालापुर मनकामेश्वर धाम में वैसे तो सालों भर भक्तों का हुजूम लगा रहता है लेकिन श्रावण मास के सोमवार के दिन देवाधिदेव महादेव के लालापुर मनकामेश्वर धाम की रौनक देखने ही लायक होती है।आपको बताते चलें कि देवाधिदेव महादेव की नगरी लालापुर मनकामेश्वर धाम केसरिया रंग से पूरी तरह से रंगी हुई नजर आ रही है ऐसा लगता है मानो जैसे आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा हो। मनकामेश्वर धाम में रात से ही मन में कामना लिए श्रावण मास के प्रथम सोमवार को हजारों की संख्या में कांवरिया देवाधिदेव महादेव को जलाभिषेक करने के लिए कतारों में खड़े नजर आए सड़कों से लेकर धाम तक सिर्फ और सिर्फ कांवरियों और भक्तों की भीड़ नजर आ रही है। केसरिया रंग में रंगे कांवरिया प्रयागराज संगम में स्नान कर दशाश्वमेध घाट से गंगाजल लेकर देवाधिदेव महादेव को जलाभिषेक करने के लिए गंगाजल लेकर बोल बम के नारे से गुंजायमान करते हुए महादेव के प्रति आस्था को समेटे हुए घंटों कतारों में लगने के बाद भी बोल बम के नारे के साथ आगे बढ़ते ही जा रहे हैं। ऐसी मान्यता है कि प्रयागराज से गंगाजल लाकर सावन के सोमवार को देवाधिदेव महादेव को जलाभिषेक करने से प्राणी को हर पाप से मुक्ति मिलती है। मनकामेश्वर धाम व ऋषियन धाम महादेव के भक्तों के हर हर महादेव के नारों से गूंज रही है।

देवाधिदेव महादेव को जलाभिषेक करने में लालापुर थाना प्रभारी अजय मिश्रा व पुलिस बल भी भक्तों को मंदिर प्रांगण तक पहुंचाने में कोई कोर कसर करती नजर नहीं आ रही है। भक्तों को मंदिर तक पहुंचाना और व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए तत्पर दिखी।


Support us By Sharing