प्रयागराज।राजदेव द्विवेदी। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे धर पकड़ अभियान के क्रम में थाना लालापुर पुलिस द्वारा एक नफर वारंटी गिरफ्तार किया गया।पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज के कुशल निर्देशन में वांछित वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस आयुक्त यमुनानगर एवं सहायक पुलिस आयुक्त बारा के निकट पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी लालापुर के नेतृत्व में पुलिस टीम उप निरीक्षक अनुज कुमार गौतम कांस्टेबल राहुल पटेल के द्वारा गुरुवार को एक नफर वारंटी अजय भारतीय उर्फ छोटू पुत्र मुकुट चंद निवासी बसहरा तरहार थाना लालापुर प्रयागराज उम्र 21 वर्ष को थाना क्षेत्र के ग्राम बसहरा तरहार से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार वारंटी को संबंधित न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई।