गुम हुआ मोबाइल लालापुर पुलिस ने खोज निकाला धारक को किया सुपुर्द


गुम हुआ मोबाइल मिलते ही खिल गया धारक का चेहरा

प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। मोबाइल फोन आज के दौर में सबसे महत्वपूर्ण वस्तु है। इंसान की जरूरत बन चुका मोबाइल फोन यदि खो जाता है या चोरी हो जाता है तो जान ही अटक जाती है। कुछ लोग तो वैसे होते हैं की मोबाइल गुम हो जाने के बाद दूसरा मोबाइल तक नहीं खरीद पाते। मोबाइल फोन के महत्व को समझते हुए मोबाइल खोने की बात को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी लालापुर अजय मिश्रा के नेतृत्व में उप निरीक्षक बलिराम कुमार मय कंप्यूटर ऑपरेटर प्रभु नारायण यादव व कांस्टेबल राहुल पटेल थाना लालापुर प्रयागराज के अथक प्रयास से क्षेत्र में गुम हुई मल्टीमीडिया मोबाइल फोन को सीईआईआर पोर्टल की सहायता से बुधवार को बरामद करते हुए जांच के उपरांत मोबाइल धारक प्रेम शंकरपाल पुत्र रामनेवाज पाल निवासी इच्छीत थाना लालापुर जनपद प्रयागराज को सुपुर्द कर दिया। गुम हुआ मोबाइल फोन के मिलते ही मोबाइल धारक का चेहरा खिल गया और लालापुर थाना प्रभारी की भूरि-भूरि प्रशंसा की।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now