गुम हुआ मोबाइल मिलते ही खिल गया धारक का चेहरा
प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। मोबाइल फोन आज के दौर में सबसे महत्वपूर्ण वस्तु है। इंसान की जरूरत बन चुका मोबाइल फोन यदि खो जाता है या चोरी हो जाता है तो जान ही अटक जाती है। कुछ लोग तो वैसे होते हैं की मोबाइल गुम हो जाने के बाद दूसरा मोबाइल तक नहीं खरीद पाते। मोबाइल फोन के महत्व को समझते हुए मोबाइल खोने की बात को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी लालापुर अजय मिश्रा के नेतृत्व में उप निरीक्षक बलिराम कुमार मय कंप्यूटर ऑपरेटर प्रभु नारायण यादव व कांस्टेबल राहुल पटेल थाना लालापुर प्रयागराज के अथक प्रयास से क्षेत्र में गुम हुई मल्टीमीडिया मोबाइल फोन को सीईआईआर पोर्टल की सहायता से बुधवार को बरामद करते हुए जांच के उपरांत मोबाइल धारक प्रेम शंकरपाल पुत्र रामनेवाज पाल निवासी इच्छीत थाना लालापुर जनपद प्रयागराज को सुपुर्द कर दिया। गुम हुआ मोबाइल फोन के मिलते ही मोबाइल धारक का चेहरा खिल गया और लालापुर थाना प्रभारी की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।