क्षतिग्रस्त पुलिया से बारिश में कभी भी हो सकता है हादसा
लगातार हो रही बारिश में लालापुर तरैया पुल हुआ क्षतिग्रस्त
ब्यूरो राजदेव द्विवेदी/ प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर लालपुर से शंकरगढ़ को जाने वाले मार्ग पर बनी पुलिया पर कभी भी बड़े हादसे से नकारा नहीं जा सकता। बारिश में मिट्टी का कटान होने से क्षतिग्रस्त पुलिया कभी भी धराशायी हो सकती है।शार्टकट रास्ता होने से एक दर्जन से अधिक गांवों के ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।तहसील बारा तरहार क्षेत्र के गांवो में जाने वाले वाले मार्ग पर करीब एक दर्जन से अधिक गांव बसे हैं। जहां पहुंचने के लिए तरैया में अस्थाई पुल बनाया गया था। पिछले साल बारिश के दौरान पुल टूट गया था, जिसके कारण शंकरगढ़ से संबंधित गांवों का संपर्क टूट गया था। ग्रामीण करीब 30 किलोमीटर घूमकर शंकरगढ़ पहुंचते थे। तब PWD के अधिकारियों ने पुल पर मिट्टी डलवाकर निकलने के लिए अस्थाई व्यवस्था कर दी। अब बारिश से मिट्टी का कटान होने लगा है जिससे रास्ता काफी संकरा होने के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अगर तेज बारिश हुई तो बचा हुआ पुल भी टूट सकता है। कई बार ग्रामीणों ने तरैया पुल निर्माण की मांग की, लेकिन अभी तक अधिकारियों ने गंभीरता से नहीं लिया है। ग्रामीणों ने अधिकारियों को चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही निर्माण नहीं कराया तो आंदोलन करने के लिए विवश होना पड़ेगा। जिसकी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।