22 देशो के प्रतिनिधि रहे मौजूद,नगर में हुआ स्वागत
कुशलगढ़| समाजसेवी ललित गोलेछा शनिवार सुबह 10 बजे जब काठमांडू से कुशलगढ़ पहुंचे तो नगर के प्रमुख संगठनों के पदाधिकारियों एवं समाजजनों ने स्वागत किया। काठमांडू,नेपाल के होटल आनंद पशुपति में अंतरराष्ट्रीय समरसता समारोह और विश्व शांति सम्मेलन आयोजित किया गया।समारोह की अध्यक्षता नेपाल के पूर्व प्रथम उपराष्ट्रपति महामहिम परमानंद झा ने की,बौद्ध धर्म गुरू लामा छयाछो रिंपोछो के मुख्य आतिथ्य एवं नेपाल लोकसभा प्रतिपक्ष नेता रेखा यादव, विश्व रत्न महावीर टोरडी,नेपाल सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट कुलदीप शर्मा के विशिष्ठ आतिथ्य
एवं नेपाल समेत 22 देश के अतिथियों की उपस्थिति में अटल श्री सेवा सम्मान ललित गोलेछा को पत्रकारिता और सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए प्रदान किया गया।उनके साथ ही गोमती शंकर पंड्या बांसला,भरत पुरोहित छींच, रमाकांत सकरावत सलूंबर को सामाजिक और धार्मिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए यह पुरस्कार दिया गया।