Advertisement

कुशलगढ़ के ललित गोलेछा को मिलेगा ‘अटल सेवा श्री अवार्ड’


कुशलगढ़, बांसवाड़ा।अरुण जोशी। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जयन्ती महोत्सव के उपलक्ष में राष्ट्रीय समता स्वतंत्र मंच द्वारा भारत नेपाल सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन एवं विचार प्रजेंटेशन कार्यक्रम में कुशलगढ़ के पत्रकार एवं समाजसेवी ललित गोलेछा को ‘अटल सेवा श्री अवार्ड’ से सम्मानित किया जाएगा। काठमांडू, नेपाल में 24 और 25 दिसंबर 2024 को होने वाले समारोह में पत्रकार ललित गोलेछा को कर्मस्थली से विकास तक सेवा कार्य एवं कोरोना काल में पत्रकारिता के माध्यम से जन जागरण के कार्यो का अवलोकन कर उनके अनवरत परिश्रम एवं सहयोग भाव को देखते हुए यह सम्मान दिया जाएगा। ज्ञातव्य रहे की गोलेछा स्वतंत्र पत्रकार होने के साथ साथ विविध धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए हैं।मंच के मुख्य सलाहकार कुलदीप प्रसाद शर्मा ने बताया कि अटल महोत्सव का समापन 25 दिसम्बर को होगा। कार्यक्रम में विभिन्न देशो के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे! गोलेछा को अटल सेवा श्री सम्मान की घोषणा पर मित्रो, विविध संगठनों एवं नगरवासियो ने शुभकामनायें प्रेषित की।पूर्व कैबिनेट मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया,क्षेत्रीय विधायक रमिला खड़िया पूर्व संसदीय सचिव भीमाभाई डामोर पंचायत समिति प्रधान कानसिंह रावत नगर पालिका अध्यक्ष जितेंद्र अहारी पालिका उपाध्यक्ष नितेश बैरागी शिवाजी मंच के संरक्षक कैलाश राव विप्र फाउंडेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष तिलोत्तमा पंड्या समाजसेवी मनोहर लाल कावड़िया
कांग्रेस प्रदेश कार्य समिति सदस्य हंसमुखलाल सेठ जिला योजना समिति सदस्य रजनीकांत खाब्या, अरुण जोशी (पत्रकार) ब्यूरो चीफ बांसवाड़ा आदि ने ललित गोलेछा को बधाई दी।