परिंडे लगाकर लोगो को नियमित जल डालने का संकल्प दिलवाया
लालसोट 19 मई। पहल मानव सेवा संस्थान डिडवाना द्वारा ष्परिंडा अभियान 2023 के तहत शिवनंदा, इंदावा, पपलाज माता रोड पर परिंडे लगाकर लोगो को नियमित जल डालने का संकल्प दिलवाया।
इस अवसर पर नाथूलाल मीना, दिनेश सैनी, सुरेश सैनी, अविनाश शर्मा, प्रकाश सैनी, प्रेमराज चैधरी, हीरालाल महावर, श्यामसुंदर सैनी, मनभावन सैनी, रमेश सैनी, संयोजक सुनील गुप्ता, सचिव सुरेंद्र जांगिड़ आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
संस्थान द्वारा पिछले कई वर्षों से हर वर्ष गर्मी के मौसम मे पक्षियों के लिए लालसोट व आस पास के क्षेत्रों मे परिंडे लगाए जाते हैं तथा लोगों को नियमित जल डालने को लेकर जागरूक किया जाता है पक्षी हमारे पारिस्थितिक तंत्र के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। वर्तमान में लगातार पक्षियों की संख्या में गिरावट आ रही है। इसलिए मनुष्य को इस दिशा में विचार करना चाहिए और पक्षियों को बचाने के लिए आगे आना चाहिए अपने घर में नियमित रूप से पक्षियों को दाना पानी डालना चाहिए। पक्षी बचेंगे तो ही हमारा पर्यावरण व हमारी पृथ्वी बची रहेगी भीषण गर्मी मे पक्षियों को पानी पिलाने का धार्मिक महत्व भी है। इसके अलावा घर मे पक्षियों की आवाज से वास्तु दोष का निवारण भी होता है। अतः हम सभी को पक्षियों को बचाने का संकल्प लेना चाहिए।