अभय ग्राम शिवपुरा में भूमि सुपोषण का कार्यक्रम किया गया


तलवाड़ा| अभय ग्राम शिवपुरा में भूमि सुपोषण का कार्यक्रम किया गया जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ नागरिक नाथु जी पटेल एवं मुख्य अतिथि अनन्त गुप्ता ने कि गौसेवा संयोजक आशीष द्विवेदी ने बताया कि गोपालक किसानों ने अपने अपने खेत कि मिट्टी को कार्यक्रम स्थल पर एकत्रित कर मिट्टी कलश रखकर गौमाता के साथ सामुहिक पूजन किया गया, उपस्थित सभी ने रसायन मुक्त गौ आधारित जैविक कृषि का संकल्प लिया। इस अवसर पर गो कृपा अमृत बनाने का प्रशिक्षण दिया गया, घर-घर गोकृपा अमृत तैयार करने की जिम्मेदारी सामुहिक निर्णय कर बसंत पटेल को दी गई है,पूजन की गई मिट्टी को सभी खेतों में गो कृपा अमृत के साथ मिलाया जायगा।


यह भी पढ़ें :  गृह राज्यमंत्री ने जड़खोर धाम में जनसभा को किया संबोधित*
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now