विद्यालय भवन का भूमि कार्यक्रम सम्पन्न


बांसवाड़ा, अरुण जोशी: विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से संबंध एवं विद्या भारती संस्थान बांसवाड़ा द्वारा संचालित विद्या निकेतन उच्च प्राथमिक विद्यालय कलिंजरा का भूमि पूजन कार्यक्रम आज रमेश अग्रवाल (तोदी फाउंडेश USA ) में भारत के प्रतिनिधि, किरण अग्रवाल, विद्या भारती राजस्थान के संगठन मंत्री शिवप्रसाद,कमल पटेल (विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष कलिंजरा) तथा रमेश बृजवासी अध्यक्ष विद्या भारती संस्थान बांसवाड़ा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में रमेश अग्रवाल व किरण अग्रवाल ने मुख्य यजमान के रूप में भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न करवाया तथा विद्यालय भवन का शिलान्यास का अनावरण किया । कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। अतिथियों का परिचय विद्या भारती संस्थान बांसवाड़ा के जिला सचिव ललित दवे ने करवाया तथा स्वागत पवन सोनी, गजराज सिंह, मुकेश,शिव सुंदर,संजीव, पवन पांचाल, नंदा सोनी व हर्षिता सोनी ने करवाया। विद्यालय का प्रतिवेदन प्रबंध समिति सचिव पवन सोनी ने प्रस्तुत किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रमेश अग्रवाल ने विद्यालय भवन की नींव रखी तथा इस भवन को विद्यालय में अध्यनरत भैया बहनों के लिए उनके द्वारा ही पूर्ण रूप से तैयार करके दिया जाएगा ऐसी जानकारी दी ।उन्होंने कहा कि विद्या भारती शिक्षा के साथ-साथ जीवन मूल्यों पर आधारित शिक्षा का एवं संस्कारों का बीजारोपण बालकों में करती है। ईश्वर ने जो कुछ हमें दिया है उसका कुछ अंश यदि हम इस पुनीत कार्य में लगाते हैं तो यह हमारा सौभाग्य होता है। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता शिव प्रसाद जी ने कहा कि हमें हमारे देश की संस्कृति व धर्म को बचाना है तो बालकों को अच्छे व संस्कार युक्त वातावरण में अध्यापन करवाना होगा। यदि उन्हें विधर्मियों से बचाना है तो उन्हें सनातन धर्म व राष्ट्र धर्म की शिक्षा देनी होगी उन्हें स्वावलंबी बनाना होगा इस हेतु विद्या भारती अग्रणी रूप से कार्य कर रही है । प्रत्येक व्यक्ति को स्व भाषा व स्व संस्कृति पर गौरव अनुभव होना चाहिए। विद्या भारती संस्थान बांसवाड़ा के अध्यक्ष रमेश बृजवासी में इस अवसर पर विद्यालय भवन के निर्माण कार्य हेतु रमेश अग्रवाल व किरण अग्रवाल को इस पुनीत कार्य पर धन्यवाद ज्ञापित किया । इस अवसर पर विद्या भारती चित्तौड़ प्रांत के प्रांत सचिव मानेंग पटेल, विद्या भारती जनजाति शिक्षा समिति राजस्थान के क्षेत्रीय सचिव नारायणलाल गमेती,विद्या भारती संस्थान बांसवाड़ा के मंत्री नवनीत शुक्ल, विद्या भारती संस्थान बांसवाड़ा के कोषाध्यक्ष भूदेव भट्ट ,विद्या भारती चित्तौड़ प्रांत की उपाध्यक्ष दीपिका राव, विभाग संस्कार केंद्र प्रमुख गोपाल सिंह राव, जिला संस्कार केंद्र प्रमुख नरेश पाटीदार भी उपस्थित रहे।कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा विद्यालय को निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध करवाने वाले फकीरचंद जी व जीतेंग जी का ऊपरना ओढ़ा कर सम्मान किया गया। आभार प्रदर्शन विद्यालय के प्रबंध समिति कोषाध्यक्ष मोहन जोशी ने ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय बागीदौरा की प्रधानाध्यापिका पूनम सोलंकी तथा माध्यमिक विद्यालय बड़ोदिया के प्रधानाध्यापक सुरेश त्रिवेदी ने किया। यह जानकारी तोड़ी विद्या निकेतन उच्च प्राथमिक विद्यालय कालिंजरा के प्रधानाध्यापक महेंद्र राव ने दी।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now