गंगापुर सिटी| विगत दिवस रेडीमेड वस्त्र विक्रेता संघ के तत्वाधान में होटल आगमन में गंगापुर सिटी के अनेक संगठन की संयुक्त रूप से मीटिंग रखी गई जिसकी अध्यक्षता रेडीमेड वस्त्र विक्रेता संघ के अध्यक्ष शंभू दयाल अग्रवाल इनायती वाले न कि महामंत्री नरेश अग्रवाल राज गारमेंट्स ने बताया कि गंगापुर सिटी में रोज व्यापार मेला एवं रोड पर अतिक्रमण कर कर बड़ी-बड़ी सेल लगाई जा रही है जिसके कारण गंगापुर सिटी के व्यापारियों का व्यापार चौपट हो रहा है दुकानदार दुकान का किराया तक नहीं दे पा रहे जिस कारण से व्यापारिक आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहा है इस पर महासंघ के अध्यक्ष कृष्ण कुमार झा ने यह कहा कि यह समस्या एक संगठन की ने होकर पूर्ण गंगापुर के व्यापारियों की समस्या है इस समस्या के लिए महासंघ की मीटिंग बुलाकर निवारण किया जावेगा यदि इस समस्या का निवारण नहीं हुआ तो व्यापारी बर्बाद हो जाएंगे किराने संगठन के अध्यक्ष वेद प्रकाश मंगल ने कहा कि हमें प्रशासन को ज्ञापन देना चाहिए एवं अतिक्रमण के लिए नगर परिषद के सभापति महोदय से बात करनी चाहिए एवं नया बाजार के अध्यक्ष हाजी जमील खान ने कहा कि हमें प्रशासन से यह बात करनी चाहिए की मेला एक सप्ताह का लगता है ने की यह लगातार महीना भर चला रहे इससे तो गंगापुर के पूरे व्यापारी बर्बाद हो जाएंगे अंत में रेडीमेड संघ के अध्यक्ष महोदय शंभू दयाल अग्रवाल ने सभी की राय जानकर आगामी दोनों में इस समस्या को निदान के लिए निवेदन किया और धन्यवाद देकर मीटिंग की समाप्ति की इसके पश्चात भोजन व्यवस्था रखी गई मीटिंग में रेडीमेड होलसेल अध्यक्ष सुभाष सिंघल महामंत्री पवन बंसल होलसेल के संरक्षक सुभाष जैन , रिटेलर संरक्षक पप्पू शर्मा, रविंद्र खंडेलवाल ,रविंदर गर्ग ,पिंटू डांस राजेश अमेरिया ,नरेंद्र सेन, गिर्राज गुप्ता ,गोपाल महंत ,भारत भूषण जेमिनी , सत्यनारायण अग्रवाल, विष्णु गुप्ता ,शैलेंद्र गुप्ता, सूमेर जिन्दल,नंदकिशोर, राजकुमार ,जगदीश अन्य सदस्य इस मीटिंग में शामिल हुए|

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।