विगत रात्रि वारह वजे दस अस्थमा रोगीओं को पिलाई औषधि युक्त खीर


विगत रात्रि वारह वजे दस अस्थमा रोगीओं को पिलाई औषधि युक्त खीर

जयपुर, स्व सेठ लक्ष्मी नारायण स्मृति संस्थान जयपुर द्वारा विगत रात्रि वारह वजे दस अस्थमा रोगीओं को गोपाल पुरा वाई पास निकट थाना महेश नगर स्थित हिण्डौन हाइट्स पर निशुल्क औषधि युक्त खीर पिलाई गई।
संस्थान अध्यक्ष डॉ प्रमोद पाल ने रोगियों को खान-पान व्यवहार में आवश्यक परहेजों की जानकारी दी। डॉ पाल ने नशा,मांसाहार, फास्ट एंड जंक फूड, धूल धुआं शोर तथा दूषित वातावरण से वचकर स्वच्छ वायु एवं धूप सेवन तथा योग प़ाणायाम की सलाह दी।
संस्थान संरक्षक यशपाल यश ने औषधि युक्त खीर प्रदान की।


यह भी पढ़ें :  146वां पूर्णिमा सत्संग आज
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now