देर शाम जिला कलेक्टर ने रैन बसेरे का औचक निरीक्षण किया


नगर परिषद आयुक्त को रैन बसेरे में आने वालों को पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध करवाने को कहा

डीग, 27 दिसम्बर। सर्दी के मद्देनजर रैन बसेरे की व्यवस्थाओं का शुक्रवार देर शाम को जिला कलक्टर उत्सव कौशल ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रैन बसेरे में रह रहे आमजन से भी बातचीत कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने रजिस्टर का अवलोकन कर रैन बसेरों में आने वाले लोगों की भी जानकारी ली।

इस दौरान जिला कलेक्टर ने आमजन से बात करते हुए पूछा कि यहां कोई परेशानी तो नहीं है? रजाई और गद्दों के अलावा गर्म पानी की उपलब्धता है या नहीं? इस पर व्यक्ति ने रैन बसेरे की व्यवस्थाओं पर संतोष जताया। जिला कलक्टर ने मौके पर ही नगर परिषद आयुक्त को रैन बसेरे में और सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश देते हुए कहा कि इन्हें मॉडल के रूप में विकसित किया जाए। इनमें आने वाले आमजन को सभी सुविधाएं मिलनी चाहिए।

रैन बसेरों में उपलब्ध सुविधाओं का अवलोकन करते हुए संचालकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखने को कहा है। उन्होंने महिला पुरुष की अलग-अलग कमरों की व्यवस्था, नहाने के लिए गर्म पानी, पीने के लिए शुद्ध पानी, स्वच्छ साफ सुलभ शौचालय, खाने के लिए पास ही में अन्नपूर्णा रसोई, कमरे में रूम हिटर की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।