गैंग की 5 गाड़ियां सीज 12 गाड़ियों का हुआ चालान
प्रयागराज।ओवरलोड गाड़ियों को मोटी रकम लेकर जिले की एक सीमा से दूसरी सीमा तक पहुंचाने का ठेका लेने वाले पासर गैंग के सदस्यों के खिलाफ मंगलवार आधी रात ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई। नैनी पुलिस ने आधी रात सड़क पर उतरकर सघन चेकिंग अभियान चलाया और इस दौरान पासर गैंग की पांच गाड़ियां सीज कर दीं। 12 अन्य वाहनों का चालान किया गया। सीज किए गए सभी वाहनों को कब्जे में लेकर थाने ले जाया गया और आगे की कार्रवाई के लिए रिपोर्ट खनन व आरटीओ विभाग को भेज दी गई।रात 12 बजे के करीब नैनी थाना प्रभारी यशपाल सिंह ने सभी चौकी इंचार्ज और थाने की फोर्स के साथ नैनी में सघन चेकिंग शुरू की। लेप्रोसी से लेकर डांडी तक एक-एक वाहनों को चेक किया। पुलिस को देखते ही पासर गैंग के सदस्य में हड़कंप मच गया और वह भाग निकले। सघन चेकिंग करते हुए पुलिस ने 100 से ज्यादा वाहनों को चेक किया। इस दौरान पुख्ता प्रमाण मिलने पर पासर गैंग के संरक्षण में चल रहे पांच वाहनों को सीज कर दिया। साथ ही 12 अन्य वाहनों का चलन भी किया।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि इन वाहनों को पासर गैंग के सदस्य पास करा रहे थे और जिले की सीमा में प्रवेश करने के साथ ही इनके आगे पीछे लग गए थे। पुलिस ने संबंधित ट्रांसपोर्टरों से बात की तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। एसीपी करछना संजय कुमार सिंह ने बताया कि पांच वाहनों को सीज किया गया है। पासर गैंग के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।