भीलवाडा। पुराने शहर के पंचमुखी मोक्षधाम में स्थित श्री प्राचीन मसानिया भैरवनाथ मंदिर में अग्नि तप महायज्ञ विद्वान पंडितो के मंत्रोच्चारण के बीच हुआ। यज्ञ में प्रदेश में अच्छी वर्षा एवं आमजन की सुख-शांति की कामना को लेकर आहुतियां दी गई। देर रात तक श्मसान मेंभैरव के जयकारें एवं स्वाहा गूंजता रहा। श्री मसानिया भैरवनाथ विकास समिति के युवा अध्यक्ष रवि कुमार सोलंकी ने बताया कि बड़ी संख्या में भक्तों ने यज्ञ में आहुतियां दी। यज्ञ के बाद महाआरती का आयोजन हुआ तत्पश्चात भक्तो को प्रसाद का वितरण किया गया। पुजारी संतोष कुमार खटीक ने श्रद्धालुओं का आभार जताया। यज्ञ के प्रारंभ में पहलगाम में आतंकी हमले के मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई।