कबई में देर रात पांच मकानों से चोरी की बारदात, करीब डेढ़ लाख नगदी सहित 60 तौला सोने के आभूषण चोरी


चोरी की घटना पर ग्रामीणों में गुस्सा, चोरी का खुलासा नही होने पर एक पीडित ने दी आत्मदाह की चेतावनी, विधायक ने पुलिस अधिकारियों को दिए निर्देश, चार दिवस में बदमाशों को गिरफ्तार करने के निर्देश

नदबई, 4 दिसम्बर। नदबई क्षेत्र के गांव कबई में देर रात अज्ञात बदमाशों ने पांच मकानों से करीब डेढ़ लाख की नगदी सहित 60 तौला सोने के आभूषण सहित अन्य कीमती सामान चोरी की बारदात को अंजाम दिया। एक साथ पांच मकानों से चोरी की बारदात होने पर ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नाराजगी जताते हुए एसडीएम को ज्ञापन दिया। जिसमें ग्रामीणों ने शीघ्र मामलें का खुलासा नही होने पर धरना प्रदर्शन करने को कहा। बाद में विधायक जगत सिंह ने मौके पर पहुंच पुलिस अधिकारियों के समक्ष नाराजगी जताई। वही, मुख्यमंत्री का गृहक्षेत्र होने के बावजूद नदबई व लखनपुर में चोरी की बारदात नही थमने पर पुलिस गश्त बढाने व चार दिवस में आरोपी गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।
विधायक की नाराजगी देख एडीशनल एसपी जयनारायण मीणा व पुलिस सीओ अमर सिंह राठौड़ ने मौके पर पहुंच जांच पडताल की। वही, डॉग स्क्वायड़ व जिला एफेसल टीम की सहायता से साक्ष्य एकत्रित कर अज्ञात बदमाशों का सुराग लगाने का प्रयास किया। पुलिस ने अलग-अलग टीम गठित कर दबिश दी। लेकिन, बदमाशों का सुराग नही लग सका।

परिजन सोते रहे, बदमाश चोरी कर ले गए सामान:- सूत्रों की मानें तो कबई निवासी हुकम सिंह पुत्र कल्याण सिंह अपनी पत्नी के साथ कमरे में सो रहा। इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने कमरे की कुंदी लगाते हुए दम्पत्ति को बंद कर दिया। बाद में दूसरे कमरे में रखी अलमारी से 65840 रुपए की नगदी सहित 45 तौला सोने के आभूषण, 45 किलो घी व अन्य घरेलू सामान चोरी कर ले गए। बच्चू सिंह पुत्र बदन सिंह के मकान से 55 हजार की नगदी एवं दस तौला सोने व आधा किलो चांदी के आभूषण चोरी हुए। पीडित जयसिंह पुत्र सूरज के मकान से 20 हजार नगदी व एक किलो चांदी व तीन तौला सोने के आभूषण, प्रताप सिंह पुत्र दयाचंद के मकान से 7500 नगदी, आधा किलो चांदी के आभूषण व दस किलो घी एवं गुड्डू सिंह पुत्र नारायण सिंह के मकान से तीन तौला सोने के आभूषण व करीब दो हजार की नगदी चोरी हुई।

पीडित ने दी आत्मदाह की चेतावनी:- पीडित हुकम सिंह ने पुत्रवधु व तीन पुत्रियों के अलमारी में रखे 45 तौला सोने के जेबरात चोरी होने से क्षुब्ध होकर पुलिस अधिकारियों के समक्ष चोरी का खुलासा करने की गुहार लगाई। वही, चोरी की बारदात का खुलासा नही होने पर आत्मदाह करने को कहा। बाद में विधायक ने पीडित से समझाइस करते हुए हरसंभव सहयोग करने व चार दिन में खुलासा नही होने पर ग्रामीणों के साथ सडक पर धरना प्रदर्शन करने के आश्वासन देने पर मामला शांत हुआ।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now