यादें दर यादें संजोए हुए पुस्तक का लोकार्पण
गंगापुर सिटी। 11 सितम्बर 2023। रविवार को समर्थ इंडिया टीम के बैनर तले डा. गोवर्धन लाल जी गर्ग कृत आत्मकथा यादें दर यादें संजोए हुए पुस्तक का लोकार्पण कार्यक्रम रविवार को पुरानी चुंगी स्थित विजय पैलेस में संपन्न हुआ। समर्थ इंडिया वैदिक प्रकोष्ठ प्रभारी सुधा गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम बामनवास के मूल निवासी जयपुर में रह रहे प्रसिद्ध साहित्यकार श्री हरिराम मीना पूर्व आईजी राजस्थान पुलिस के मुख्य आतिथ्य मे गंगापुर सिटी नगर परिषद अध्यक्ष श्री शिवरतन जी अग्रवाल की अध्यक्षता में विजय पैलेस में भव्यता के साथ और भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत सम्पन्न हुआ। मंच संयोजक व मंच संचालन कर रहे डॉ विजेन्द्र जी गुर्जर ने बताया कि मंचासीन विशिष्ट अतिथियो में रामदेव बाबा के निजी सचिव अजयकुमार आर्य, एडवोकेट ब्रह्म सिंह गुर्जर, संस्कृत के प्रोफेसर व गीता के विद्वान बाबूलाल मीना, संस्कृत के प्रोफेसर घनश्याम बैरवा, लेखक प्रभाशंकर उपाध्याय, डॉ सुरेश प्रजापत, पंचायत समिति प्रधान मंजू गुर्जर, डॉ प्रमोद सागर, मदनमोहन आर्य, समाजसेवी मनोज जी बंसल रहे। दीपप्रज्ज्वलन के साथ मंच संचालन डॉ विजेन्द्र गुर्जर व समर्थ परिवार की जिला अध्यक्ष डॉ सरिता बंसल ने किया स्वागत गायन व सरस्वती वंदना गायिका काजल ने मधुर शब्दों में सुनाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। लोकार्पण के बाद लेखकीय भाषण स्वयं लेखक डॉ गोवर्धन लाल जी ने पढ़ा। पुस्तक लिखने का मुख्य उद्देश्य से सबको रूबरू कराया। जिलाध्यक्ष डॉ सरिता बंसल व वैदिक प्रकोष्ठ प्रभारी सुधा गुप्ता ने बताया कि आत्म कथा पुस्तक की समीक्षा साहित्यकार प्रभाशंकर उपाध्याय ने की। उन्होंने बताया कि इस पुस्तक में राजस्थान व तत्कालीन जिला सवाईमाधोपुर जिसमें वर्तमान का करौली जिला भी शामिल था के ढेरों यादगार समाचार है। विकास में जिन नेताओं का समय समय पर योगदान रहा है। मुख्यातिथि हरिराम जी मीना ने डॉ गर्ग के साहित्यिक जीवन के बचपन से लेकर अब तक के साहित्य सृजन से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि जीवन के सफर के उतार चढ़ाव कैसे रहें। सबका इसमें उल्लेख किया गया है उनके सहपाठी व सम्पर्क में आने वाले जनों का उनके जीवन में क्या योगदान रहा है। मंच को बहुत ही साहित्यिक भाषा से संभाले हुए डॉ विजेन्द्र जी गुर्जर ने प्रकाश डाला कि सात डिग्री धारण किये हुए डॉ गर्ग कवि, लेखक, एडवोकेट व साहित्यकार रहे हैं। दैनिक प्रजाजन के संस्थापक व सम्पादक रहे डॉ गर्ग के साहित्यिक जीवन व पत्रकारिता क्षेत्र में समाज में महत्त्वपूर्ण योगदान रहा है। ब्रह्म सिंह गुर्जर,डॉ सुरेश प्रजापत व प्रभाशंकर उपाध्याय ने कहा कि साहित्य क्षेत्र में हमने गर्ग सहाब से बहुत कुछ सीखा है, आप हमारे गुरु है।
डॉ गर्ग द्वारा लिखित हमारा जीवन कैसा हो, वैदिक मार्ग पर चलने जैसा हो, शोध ग्रंथ, जो चारों वेदों के मोतियों को चुनकर मालारूपी पुस्तक में डाला। इस पर यूनिवर्सिटी से डॉ की मानद उपाधि से नवाजा गया। पत्रकारिता पर, धरती की बेटी नाटक, कहानियां, कविताएं करीबन दस पुस्तको का लेखन कर चुके हैं। डॉ गर्ग के बेटे सदभाव आर्य, वेदवती आर्य, डॉ शुभकाम आर्य, डॉ राखी आर्य, अद्वितीय गर्ग, सुधा घनश्याम, आस्था नरेश, निष्ठा मुकेश, श्रद्धा, अद्वितीय गर्ग व प्रखर, सुकृत ने अपने माता पिता के अब तक के ईमानदार व साहसी सफर पर प्रकाश डाला और बताया कि वे हमारे प्रेरणास्रोत हैं व सभी अतिथियों का सम्मान किया। गर्ग दम्पत्ति ने अपने जीवन में एक दूसरे के लिए प्यार और समर्पण बताया। डॉ गर्ग के मित्र बी.के जैन, डॉ प्रकाश सेठी, घनश्याम रावत, प्रहलाद मेठी, डॉ हरीलाल, व हिन्डौन से पधारे, विजय आर्य, सुभाष आर्य, बाबूलाल आर्य, सत्येन्द्र आर्य, सुनील सिंघल, राकेश, कृष्ण कुमार, गजानन्द, राजकुमार, प्रहलाद भगत ने गर्ग सहाब का सम्मान किया डॉ मुकेश बंसल, डॉ क्षितिज, डॉ देवेन्द्र, डॉ प्रमोद पाल, सौरभ बरडिया, जिलाध्यक्ष रीना पल्लीवाल के साथ वैश्य महिला समाज टीम, वैश्य महिला समाज तहसील अध्यक्ष रेखा अग्रवाल के साथ टीम, जिला अध्यक्ष सुधा गुप्ता के साथ समस्त सक्षम टीम, जिलाध्यक्ष सीमा अग्रवाल के साथ अग्रवाल समाज उदेई मोड़, नारी जागृति मंच से कुसुम गुप्ता के साथ टीम, लायन्स क्लब अध्यक्ष व टीम, भारतविकास परिषद अध्यक्ष व टीम, कालेज शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष गिर्राज प्रसाद जी के साथ सभी सदस्य,श्याम परिवार,आर्य समाज व शिक्षा क्षेत्र के साथौ विभिन्न राजनीतिक दलों से गणमान्य व्यक्तियो ने शांल व टुपट्टा व माला से सम्मान किया।
ज्ञातव्य हो कि डॉ गर्ग का इस दिन चौरासीवां जन्मदिन होने से सभी बधाईयां भी देते नजर आ रहे थे।काव्य पाठ में मंच संचालन कवि विकास कुमार शर्मा जी ने किया। प्रो.बाबूलाल मीना अध्यक्ष संस्कृत विभाग के आथित्य में एवं , प्रभाशंकर उपाध्याय की अध्यक्षता में काव्य पाठ सम्पन्न हुआ। ,कवि हनुमान मुक्त, ओमभारती, अजय विद्रोही, ए एफ नजर, रमा भारती, गोवर्धन लाल गर्ग, बनबारी लाल गौतम, डॉ शुभकाम आर्य, अद्वितीय गर्ग, प्रखर गर्ग, सुकृत गर्ग ने काव्य पाठ किया। समर्थ इंडिया परिवार से वर्षा नाटानी, बबीता जिन्दल, ममता खण्डेलवाल, ज्योति अग्रवाल, डॉ वैशाली गर्ग, सरिता गुप्ता, महेंद्र जी सर, महेंद्र सिंह, मनीष बंसल, अशोक मंगल ने कार्यक्रम को शानदार संभाला। गर्ग परिवार व समर्थ इंडिया परिवार के सभी परिवार जनों ने सबका आदर सहित सत्कार किया। अध्यक्षीय भाषण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।