विधिक चेतना कार्यक्रमों का शुभारम्भ


विधिक चेतना कार्यक्रमों का शुभारम्भ

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के एक्शन प्लान के निर्देशानुसार छात्र-छात्राओं में नशे की प्रवृति के हानिकारक प्रभाव एवं विधिक चेतना कार्यक्रमों के प्रचार प्रसार हेतु विधिक जागरूकता कार्यक्रमों का शुभारम्भ जिला कलक्टर टीकमचन्द बोहरा एवं अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति शाहपुरा अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सुनील कुमार ओझा द्वारा स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल शाहपुरा में हार्टफुलनेस संस्था के सहयोग से शुभारम्भ किया गया। जिला कलक्टर एवं अपर जिला न्यायाधीश द्वारा पौधारोपण किया गया विधिक चेतना शिविर का शुभारम्भ हार श्रृंगार का पौधा लगाकर विधिक चेतना का संदेश दिया |
सम्पूर्ण शाहपुरा जिले में लगभग 40 विद्यालयों में सतत एवं निरन्तर विधिक साक्षरता एवं विधिक चेतना के माध्यम से नशे एवं डिजीटल एडिक्शन के दुष्प्रभाव का प्रचार प्रसार किये जाने का आरम्भिक लक्ष्य लिया गया | छात्र-छात्राओं को नशे की बढ़ती प्रवृति की रोकथाम एवं डिजीटल डिटोक्स के बारे में हार्टफुलनेस संस्था द्वारा ध्यान शिविर का आयोजन किया गया।

जिला कलक्टर श्री टी. सी. बोहरा एवं अपर जिला न्यायाधीश शाहपुरा सुनील कुमार ओझा द्वारा स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल शाहपुरा में विधिक साक्षरता क्लब का शुभारम्भ भी किया गया । विधिक चेतना प्रचार एवं नशे की प्रवृति से दूर रहने के बारे में तालुका विधिक सेवा समिति शाहपुरा द्वारा विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किये जाएगें ।

यह भी पढ़ें :  स्वच्छता शपथ व निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

अपर जिला न्यायाधीश एवं जिला कलक्टर ने अपने संबोधन से विद्यार्थीयों को दिया स्वस्थ और सफल जीवन जीने का संदेश

अपर जिला न्यायाधीश श्री सुनील कुमार ओझा द्वारा छात्र-छात्राओं को विधिक ज्ञान का संवाहक बताते हुये विद्यार्थियों के माध्यम से समाज में विधिक चेतना का प्रचार एवं प्रसार किये जाने की आवश्यकता पर बल दिया |

जिला कलक्टर टी.सी. बोहरा द्वारा छात्र-छात्राओं को विद्यार्थी जीवन में सतत मेहनत कर शिक्षा से जुड़े रहने का संदेशदिया।

हार्टफुलनेस संस्था के श्री राजकुमार श्री प्रकाश श्रीमाली श्री योगेश ने ध्यान के बारे में बताते हुये बताया ध्यान शिविरों का महत्त्व हार्टफुलनेस प्रिसेप्टर श्री किशन बंजारा ने करवाया हार्टफुलनेस ध्यान का अभ्यास ।

कार्यक्रम का संचालन विशिष्ट लोक अभियोजक श्री हितेष शर्मा एवं विद्यालय के अध्यापक श्री परमेश्वर कुमावत द्वारा किया गया। संस्था प्रधान श्री ईश्वरलाल मीणा ने स्वागत करते हुए प्रशासन व न्याय प्रशासन को विधिक ज्ञान के प्रचार-प्रसार हेतु अभार जताया। संस्था के अध्यापक श्री राजेश धाकड़ द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर न्यायालय प्रशासन भी उपस्थित रहा |


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now