रणथंभौर नेशनल टाइगर पार्क में बाघ रक्षक योजना का शुभारंभ
बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। सवाई माधोपुर के विश्व प्रसिद्ध रणथंभौर नेशनल टाइगर पार्क में 21 जनवरी रविवार को राजस्थान के कृषि मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा द्वारा बाघ रक्षक योजना का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया। इस योजना के तहत रणथंभौर नेशनल टाइगर पार्क के आसपास एक किलोमीटर की परिधि में रहने वाले विद्यालय के छात्र-छात्राओं को प्रतिदिन दोनों पारियों में निशुल्क नेशनल टाइगर पार्क का भ्रमण कराया जाएगा। इस अवसर पर राजस्थान के कैबिनेट कृषि मंत्री डॉ किरोडी लाल मीणा ने बताया कि बाघ रक्षक योजना के तहत छात्र-छात्राओं को नेशनल पार्क का प्रतिदिन भ्रमण कराकर उनको वन पर्यावरण एवं वन प्राणियों के बारे में सुरक्षा के लिए जागरूक किया जाएगा इस अवसर पर कृषि मंत्री डॉ किरोडी लाल मीणा ने दो कैंटरों में भरकर नेशनल पार्क में छात्र-छात्राओं के साथ भ्रमण किया एवं उनसे संवाद कर पठन सामग्री एवं किट वितरित किए कृषि मंत्री डॉ मीणा ने बताया कि इस प्रकार की यह योजना राजस्थान के रणथंभौर नेशनल टाइगर पार्क में शुरू की जा रही है इस योजना को देखकर अन्य राज्य भी इसका अनुसरण करेंगे। शुभारंभ के दौरान रणथंभौर नेशनल टाइगर पार्क के सीसीएफ पी०काथिरवेल ने बताया कि यह योजना पहली बार लागू की जा रही है इस योजना का उद्देश्य पार्क के 1 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले ग्रामीणों में वन्य जीव जंगल को सुरक्षित रखने में सहयोग प्रदान करेगा।