शहीद उद्यमसिंह की पुण्यतिथि पर वतन फाउण्डेशन के मिशन दर्द के अहसास की शुरुआत


सवाई माधोपुर 27 दिसम्बर। (राजेश शर्मा)। वतन फाउंडेशन जो पिछले 10 वर्षों से हमारा पैगाम भाईचारे के नाम की थीम पर समाज में जागरूकता फैलाने और विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर काम कर रहा है की ओर से शहीद सरदार उद्यम सिंह (राम मोहम्मद आजाद सिंह) की पुण्यतिथि पर प्रतिवर्ष चलाये जाने वाले मिशन दर्द के अहसास अभियान की शुरुआत की।
इस अवसर पर वतन फाउंडेशन के फाउंडर हुसैन आर्मी ने बताया कि शहीद उद्यम सिंह ने भारतीय संस्कृति को सम्मान देते हुए अपना नाम बदलकर राम मोहम्मद आजाद सिंह रखा था। ताकि समाज में धर्म और जाति से परे मानवता का संदेश दिया जा सके। उनकी पुण्यतिथि पर वतन फाउंडेशन ने यह विशेष मिशन शुरू किया है। जिसका उद्देश्य समाज में भाईचारे, शांति और एकता को बढ़ावा देना है। मिशन दर्द के अहसास के माध्यम से वतन फाउंडेशन का लक्ष्य समाज के विभिन्न वर्गों को एकजुट करना है, ताकि वे एक-दूसरे के दर्द और परेशानियों को समझ सकें। इसके साथ ही यह मिशन शहीदों की कुर्बानियों को याद करने और उनकी आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करने का भी एक प्रयास है। उन्होने बताया कि इस मिशन के माध्यम से कड़ाके की सर्द रातों में ठण्ड से ठिठुरते गरीब लोगों को कम्बल एवं टोपे, गर्म कपड़े आदि के माध्यम से राहत प्रदान करने की कोशिश की जाती है।
कार्यक्रम में सवाई माधोपुर के स्थानीय समुदाय के लोग भी उपस्थित थे, जिन्होंने शहीद उद्यम सिंह के योगदान को याद किया और वतन फाउंडेशन के इस नेक कार्य की सराहना की। इस अवसर पर महिला विंग कमांडर रूमा नाज, पूजा मीणा, मंजू गंगवाल के साथ ही विमल पांडे, जितेंद्र शर्मा, आमीन खान सहित समस्त टीम के सदस्य शामिल हुए।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now