मेरी माटी मेरा देश अभियान की शुरुआत की

Support us By Sharing

मेरी माटी मेरा देश अभियान की शुरुआत की

गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। 15 सितम्बर 2023। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र संगठन सवाईमाधोपुर के तत्वाधान में ब्लॉक गंगापुर सिटी में आज मेरी माटी मेरा देश अभियान की शुरुआत की गई। यह अभियान 1 से 30 सितंबर 2023 तक चलाया जायेगा। राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रिजुल गर्ग ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव 2047 के अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत आज नरेगा कार्यालय पंचायत समिति मे विकास अधिकारी श्रीमती अनिता मीना के मार्गदर्शन में अमृत कलश यात्रा अभियान की शुरुआत की। इस अभियान के तहत गांव एवं शहरों में घर-घर से मिट्टी संग्रह किया जायेगा। इस दौरान कनिष्ठ अभियंता श्रीमान भूर सिंह मीना ने अपने वक्तव्य मे कहा की केंद्र सरकार द्वारा मेरी माटी मेरा देश वीरो को नमन कार्यक्रम बहुत ही अच्छा है। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर यह अभियान चलाया जा रहा है और एक अच्छी पहल नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवको के माध्यम से इस अभियान को गाँव शहर पंचायत स्तर एवं राज्य स्तर तक चलाया जाएगा जिससे देश की राजधानी दिल्ली में बनने वाली अमृत वाटिका के लिए स्वयंसेवको द्वारा किए जा रहे मिट्टी संग्रह अभियान के तहत जिस घर में मिट्टी उपलब्ध नहीं है वहां से एक मुट्ठी चावल लिए जाएंगे। पूरे देश भर से 7500 अमृत कलश जो राजधानी दिल्ली पहुचेंगे और इसी मिट्टी से ही दिल्ली में अमृत वाटिका का निर्माण किया जाएगा। सभी को प्रधानमंत्री जी के पंच प्रण की शपथ दिलाई। इसी क्रम मे रिजुल गर्ग, स्वयंसेवक खेमराज गुप्ता, विपिन सैन, लेखाकार अंकित गोयल, मयंक खंडवार, राहुल, संजय, सुरेंद्र एवं कर्मचारी शामिल हुए।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *