एप्पल के सह संस्थापक स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन जॉब्स को महाकुंभ में मिला नया नाम


महाकुंभ नगर। महाकुंभ में एप्पल के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स की पत्नी, लॉरेन पॉवेल जॉब्स, आध्यात्मिक अनुभव के लिए 13 जनवरी से 29 जनवरी तक कल्पवास करेंगी। वे निरंजनी अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि के शिविर में ठहरेंगी और मकर संक्रांति पर संगम में स्नान करेंगी। दिवंगत एप्पल को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी, लॉरेन पॉवेल जॉब्स, भारत के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में शामिल होने आई हैं। उन्हें निरंजनी अखाड़े द्वारा एक नया हिन्दू नाम दिया गया है, जो कि ‘कमला’ है। ये खबर सुनकर हर कोई हैरान है और जानने को उत्सुक है कि आखिर ये सब कैसे हुआ।निरंजनी अखाड़े के कैलाशानंद गिरि महाराज ने बताया कि अखाड़े ने लॉरेन पॉवेल को ‘कमला’ नाम दिया है। लॉरेन पॉवेल जॉब्स 13 जनवरी से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ में भाग लेने भारत आई हैं। कैलाशानंद गिरि महाराज और लॉरेन पॉवेल जॉब्स ने शनिवार को वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर का भी दौरा किया। महाराज जी ने बताया कि लॉरेन अपने गुरु से मिलने आई हैं और अब वो उनकी बेटी जैसी हैं। ये उनका दूसरा भारत दौरा है। उन्होंने ये भी कहा कि कुंभ में सबका स्वागत है। महाराज जी ने ये भी बताया कि पॉवेल अपने निजी कार्यक्रम के लिए आई हैं, जहाँ वो ध्यान करेंगी। जब उनसे पूछा गया कि क्या पॉवेल को अखाड़े के ‘पेशवाई’ में शामिल किया जाएगा, तो उन्होंने कहा कि वे उन्हें पेशवाई में शामिल करने की कोशिश करेंगे, लेकिन अंतिम निर्णय उनका होगा। वे इस कुंभ का दौरा करेंगी और यहाँ के संतों से मिलेंगी। इससे उन्हें भी अच्छा लगेगा और हमें भी खुशी होगी कि जो लोग हमारी परंपराओं के बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं, वे उन्हें सीखना चाहते हैं।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now