सवाई माधोपुर, 1 अक्टूबर| जिले में कानून व्यवस्था, शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं में अभिवृद्धि करना हमारी पहली प्राथमिकताएं रहेंगी। यह बात नवनियुक्त जिला कलक्टर शुभम चौधरी ने पदभार ग्रहण करने के बाद मंगलवार को पहली बार कलेक्ट्रेट सभागार में स्थानीय मीडिया से रूबरू होते हुए कहीं।
जिला कलक्टर ने कहा कि किसी भी जिले के विकास एवं खुशहाली में कानून व्यवस्था का अहम रोल होता है। उन्होंने बताया कि वे जिला पुलिस अधीशक के साथ संयुक्त रूप से जिले की कानून व्यवस्था बनाएं रखने के लिए समन्वय बनाकर कार्य करेंगी। उन्होंने वार्ता के दौरान मीडिया से पूर्ण सहयोग देने की अपील करते हुए कहा कि वे जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाएं रखने क लिए तत्थयात्मक खबरों का ही प्रकाशन करें और जिम्मेदार व्यक्ति का सहीं वर्जन लेकर खबरों का प्रकाशन करे। उन्होंने कहा कि किसी भी समाज के उत्थान के लिए वहां के नागरिकों की शिक्षा व स्वास्थ्य में निवेश करने की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि वे जिले में शिक्षा एवं चिकित्सा पर विशेष रूप से ध्यान केन्द्रित करेंगी ताकि बच्चों को बेहतर शिक्षा एवं नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकें।
उन्होंने सभी पत्रकारों से कहा कि वे सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं एवं प्राथमिकताओं को जन-जन तक पहुंचाएं ताकि गरीब व वंचितों का कल्याण हो और उनका जीवन भी खुशहाल एवं बेहतर बन सकें। उन्होंने पत्रकारों से जिले में हुई अतिवृष्टि के कारण फसल खराबे पर चर्चा करते हुए कहा कि वे इस संदर्भ में पूर्व में ही सभी तहसीलदारों को उचित गिरदावरी हेतु निर्देशित कर चुकी है।
उन्होंने पत्रकारों द्वारा रेलवे ओवर ब्रिज की महत्ता व उसकी धीमी गति पर हो रहे कार्यो पर चर्चा करते हुए कहा कि रेलवे ओवर ब्रिज का चौड़ाईकरण शहर की ट्रेफिक व्यवस्था एवं जाम से मुक्ति दिलाने में महत्वपूर्ण है इसलिए इस कार्य को दु्रतगति से करने के निर्देश पूर्व में ही संबंधित विभागीय अधिकारी को दिए है।
चर्चा से पूर्व जिला कलेक्टर शुभम चौधरी ने सभी पत्रकारों से परिचय किया ,ओर अपना परिचय दिया।
अंत मे अधिस्वीकृत वरिष्ठ पत्रकार एवं आई एफ डब्ल्यू जे जिला अध्यक्ष राजेश शर्मा ने मिडिया की ओर जिला कलेक्टर को बधाई एवं शुभ कामना दी और भरोसा दिलाया की जिस प्रकार मीडिया का प्रशाशन के प्रति सकारात्मक रुख रहता है उम्मीद है प्रशाशन का भी मीडिया के प्रति सकारात्मक रुख रहेगा।
इस अवसर पर उप निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क हेमन्त सिंह, सहायक जनसम्पर्क अधिकारी सुरेन्द्र कुमार मीणा, वरिष्ठ पत्रकार राजेश शर्मा, सुनील जोशी, बजरंग सिंह राजावत, सुरेश सौगानी, गिरिराज शर्मा,राजमल जैन, अशपाक अब्बासी, सुभाष मिश्रा, जिला पत्रकार विकास समिति अध्यक्ष नरेन्द्र भारद्वाज, अरविन्द सिंह चौहान,ओम प्रकाश राव,राजेश गोयल, सुरेन्द्र शर्मा ,मुकेश जैन, संजय मित्तल आदि उपस्थित रहे।