कदम कदम पर मिली खामियां मौजूद कर्मचारियों को लगाई कड़ी फटकार


कदम कदम पर मिली खामियां मौजूद कर्मचारियों को लगाई कड़ी फटकार

प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर शंकरगढ़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा ओसा का जायजा लेने के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश सिंह ने चार पहिया गाड़ी छोड़कर मोटरसाइकिल से पूरे क्षेत्र का मौका मुआयना कर मौके पर मौजूद रहे ग्राम विकास अधिकारी, जांच निरीक्षक जेई, ग्राम प्रधान व कर्मचारियों को औचक निरीक्षण के दौरान कदम कदम पर खामियां मिलने पर कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाई और नसीहत देते हुए कहा कि अगर गांव के विकास में हीला हवाली की गई या फिर किसी की शिकायत मिली तो तत्काल कार्रवाई करने में देरी नहीं करूंगा। आगे उन्होंने बताया कि मैं खुद गरीब परिवार से किसान का बेटा हूं और आज भी खाली समय पर या छुट्टी पर घर जाने के बाद पूरा समय कृषि में ही देता हूं। इसलिए गांव की ओर अन्नदाताओं की समस्या मुझसे छिपी हुई नहीं है। गांव में विकास के नाम पर धांधली बाजी कतई बर्दाश्त नहीं करूंगा इसलिए समय रहते चेत जाइए अन्यथा कड़ी कार्यवाही होगी।

मौजूद कर्मचारियों से जिला कार्यक्रम अधिकारी ने कई ग्राम सभाओं का ब्यौरा तलब किया। बता दें कि कुछ दिन पूर्व ही भारतीय किसान यूनियन भानु के कार्यकर्ताओं द्वारा गांव में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ जिलाधिकारी प्रयागराज को ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम प्रधान की मिली भगत से आम जनता के टैक्स के पैसे को अपनी जागीर समझ करके सरकारी पैसों का बंदरबांट कर अपनी जेब भर रहे हैं। आजादी के 76 वर्ष बाद भी गरीब मजदूर ग्रामीण प्रदूषित कुएं के पानी को पीने के लिए मजबूर है। वहीं सरकार का मुहिम है घर-घर पानी पहुंचाने का सरकार को बदनाम करने की मनसा पाल रखे कुछ अधिकारियों के द्वारा पात्र व्यक्ति भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। गांव के अधिकांश ग्रामीण आज भी इज्जत घर से महरूम है उन्हें खुले में शौच करने जाना पड़ता है। तमाम ग्राम पंचायतों में भूमाफिया सरकारी जमीनों को दबंगई से दखल कर अवैध प्लाटिंग कर रहे हैं और राजस्व विभाग मूकदर्शक बन तमासबीन बना हुआ है।और गांव के गरीब ग्रामीण तमाम मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं।आवास योजना, शौचालय, पेंशन योजना आदि के संदर्भ में अवगत कराया गया था। इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन भानू के तमाम पदाधिकारी, कार्यकर्ता व तमाम किसान, मजदूर ग्रामीण मौजूद रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now