सिविल कोर्ट की मांग को लेके वकीलों का धरना जारी


सिविल कोर्ट की मांग को लेके वकीलों का धरना जारी

पहाड़ी, पहाड़ी उपखण्ड में सिविल कोर्ट की मांग को लेकर उपखंड कार्यालय पर वकीलों का धरना 16 वे दिन भी जारी रहा । सिविल कोर्ट की मांग को करते हुए करीब 11 वर्ष का समय हो गया है। राजस्थान के सभी उपखंड मुख्यालयों पर सिविल कोर्ट खुल चुके है। परंतु पहाड़ी उपखंड का दुर्भाग्य है की अभी तक किसी सरकार ने उपखंड क्षेत्र व यहां के वकीलों की मांगों पर ध्यान नहीं दिया है। धरना व प्रदर्शन मैं क्षेत्र की जनता भी हिस्सा ले रही है। तथा वकीलों के द्वारा की जा रही सिविल कोर्ट की मांग को आप पूरा समर्थन दे रही है। धरने पर अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा, प्रमोद शर्मा, राजवीर सिंह दायमा, सतीश शर्मा, सतीश बुंदेला, प्रह्लाद सिंह गुर्जर, अल्ताफ हुसैन , शीशराम वर्मा, जगदीश लोधा, बलमत सिंह, सहित अधिवक्ता मौजूद रहे।


यह भी पढ़ें :  नालसा योजना के संबंध में जागरूकता शिविर आयोजित।
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now