काला कोट पहनकर कोर्ट के बाहर रौब नहीं दिखा सकेंगे वकील, HC का बड़ा फैसला
प्रयागराज।“काला कोट” पहनकर अदालत परिसर के बाहर अब वकील अपना रौब नहीं झाड़ सकेंगे।इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने इसे लेकर सख्त रवैया अपनाया है। कोर्ट ने कथित वकीलों द्वारा यूनिफॉर्म पहनकर विवादित जमीन के मामलों में हस्तक्षेप करने और भूमाफियाओं का सहयोग करने की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए ये बात कही।न्यायमूर्ति संगीता चंद्रा व न्यायमूर्ति एनके जौहरी की खंडपीठ ने स्थानीय अधिवक्ता शुभांशु सिंह की याचिका पर सुनवाई करते हुए ये बात कही।कोर्ट ने यूपी बार काउंसिल को आदेश दिया है कि वो इसे लेकर सभी वकीलों को दिशा-निर्देश जारी करे और ये तय करे कि वकील कोर्ट परिसर से बाहर यूनिफॉर्म न पहनें।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।