गुर्जर आरक्षण आंदोलन समिति के नेता ने


बेटियों के विवाह में बारातियों को दिये समाज उत्थान के संदेश

लालसोट 17 नवम्बर। सामाजिक उत्थान का संदेश देने के लिए समाज उत्थान के प्रणेता एमबीसी वर्ग के उद्धारक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के विचारों को घर घर तक पहुंचाने के लिए गुर्जर आरक्षण आंदोलन समिति के नेता लक्ष्मी नारायण तूंगी द्वारा अपनी बेटियों के विवाह समारोह में अभिनव पहल की शुरूआत की गई।
लक्ष्मी नारायण तूंगी ने बारात में आए बारातियों को अच्छी शिक्षा, अच्छा स्वास्थ्य, पढ़ी लिखी माँ, और कर्ज मुक्त समाज जैसे संदेश देते हुए स्व. कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की तस्वीर छायाचित्र उपहार स्वरूप भेंट किए। इस अवसर कर्नल साहब के भतीजे बिग्रेडियर हुकुम सिंह बैंसला, गोपाल बस्सी भी उपस्थित रहे। इस अविभन पहल के लिए गुर्जर समाज के युवा मुकेश गुर्जर तूंगी एवं उनके पिता लक्ष्मीनारायण गुर्जर तूंगी का सोशल मीडिया के माध्यम से आभार जता रहें हैं।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now