बांसवाड़ा।अरुण जोशी। भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) द्वारा संभाग स्तरीय “अनुसूचित क्षेत्र आरक्षण महासम्मेलन” के दौरान कांग्रेस और भाजपा के पदाधिकारियों ने अपनी पार्टी छोड़ कर भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) के दामन को थाम लिया। पार्टी प्रवक्ता राहुल भूरिया ने बताया कि सभा/मंच पर भारत आदिवासी पार्टी के चौरासी विधायक और बांसवाड़ा-डूंगरपुर के लोकसभा प्रत्याशी राजकुमार रोत ने कांग्रेस और भाजपा को छोड़ भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) में शामिल हुए सरपंच एवं युवा नेता राकेश रावत, अकबर लाला पठान बड़ोदिया, सादिक लाला पठान पाडलिया, शमशेर लाला पठान सागडोद, सलीम लाला कलिंजरा, उप-सरपंच भरतलाल, लालसिंह वार्ड पंच वरेठ, कांतिलाल हुवोर, दिनेश पारगी, मोतीलाल कटारा, कमलेश डिंडोर, वासुसिंह पारगी, रायसिंह पारगी एवं अन्य लोगो का मंच पर माला एवं पार्टी का गमछा डालकर उनको सदस्यता ग्रहण करवाते हुए पार्टी हित में कार्य करने की बात कही। साथ ही पार्टी प्रवक्ता ने बताया कि आगामी दिनों में कांग्रेस भाजपा के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बीएपी से जुड़ेंगे। ये जानकारी राहुल भूरिया ने दी।