विधिक सहायता एवं सचल लोक अदालत मोबाइल वेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
गंगापुर सिटी, 2 जनवरी। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति गंगापुर सिटी के तत्वाधान में विधिक सहायता एवं सचल लोक अदालत मोबाइल वेन को श्री प्रमोद कुमार शर्मा अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) गंगापुर सिटी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर तालुका न्यायालय परिसर से रवाना किया। इस अवसर पर न्यायिक अधिकारीगण अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट गंगापुर सिटी श्रीमती अनीता चौधरी, सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट गंगापुर सिटी श्री अभिमन्यु सिंह, अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट गंगापुर सिटी सं 1 श्रीमती कृतिका शेखावत, अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या 2 गंगापुर सिटी सुश्री आकांक्षा मीणा, न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय गंगापुर सिटी श्रीमती नेहा वर्मा व अन्य अधिवक्तागण, श्री कृष्ण कुमार उपाध्याय, श्री नवल बिहारी गुप्ता, श्री तनवय श्रीवास्तव, श्री नवीन शर्मा , हेमेंद्र शर्मा व श्रीमती माया जैन उपस्थित रहे।
प्रमोद कुमार शर्मा अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति गंगापुर सिटी ने बताया कि पहले दिन मोबाइल वेन को ग्राम पंचायत खानपुर बड़ौदा, जाट बड़ौदा, टोकसी, जीवली, सेवा, शयारोली, वजीरपुर, पावटा, बगलाई, पीलोदा, खंडीप, फुलवाड़ा, मेडी, मीना बड़ौदा, रायपुर व रेडायल गुर्जर के लिए रवाना किया गया। मोबाइल वैन के द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायतों में जाकर रालसा द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में प्रचार प्रसार कर आमजन को जागरूक किया जाएगा। इसके साथ ही बाल विवाह रोकथाम, पीडीत प्रतिकर स्कीम, मध्यस्थता, बाल-विवाह आदि के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।