भरतपुर, 22 जनवरी। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के एक्शन प्लान की अनुपालना में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भरतपुर के द्वारा सेंटपीटर्स सी.सै. स्कूल, भरतपुर पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भरतपुर अनुतोष गुप्ता द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को पोक्सो अधिनियम, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की स्कीम नालसा (नशा पीड़ितों को विधिक सेवाएं एवं नशा उन्मूलन के लिए विधिक सेवाएं), 2015, नालसा (गरीबी उन्मूलन के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विधिक सेवाएं), 2015, बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवा योजना, 2024 योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। साथ ही अनुच्छेद 39 ए निःशुल्क विधिक सहायता, गुड टच बैड टच, कानूनी प्रक्रिया, महिला सशक्तिकरण, बिना लाइसेन्स वाहन न चलाना, टैªफिक नियम, राजस्थान पीड़ित प्रतिकर स्कीम, राष्ट्रीय लोक अदालत, बच्चों का हेल्पलाईन नम्बर 1098, नालसा के टोल-फ्री राष्ट्रीय विधिक सहायता हेल्पलाईन नम्बर 15100 आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। साथ ही छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के बारे में बताया एवं उनकी समस्याओं का निराकरण किया। शिविर में विद्यालय के प्रधानाध्यापक सिज्जू पल्लीपदन द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को उनके अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।