बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर बौंली नगर उपखंड मुख्यालय के तीन छात्रावासों में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित कर विधिक जानकारियां दी गई। पैरा लीगल वॉलिंटियर भोम चंद्र भदोरिया एवं अखिलेश शर्मा ने राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर बौंली उपखंड मुख्यालय के अंबेडकर छात्रावास, राजकीय बालिका आश्रम छात्रावास एवं देवनारायण छात्रावास में रह रहे छात्र-छात्राओं को न्यायपालिका द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी एवं संबंधित विधिक जानकारियां विधिक सेवा शिविर आयोजित कर दी गई।

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।