सामाजिक न्याय दिवस पर विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन


नि:शुल्क विधिक सहायता व राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर किया जागरुक

नदबई पंचायत समिति सभागार में गुरुवार को राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण व नदबई एसीजेएम सुभाषचंद कोटिया के निर्देशन में विश्व सामाजिक न्याय दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसमें नि:शुल्क विधिक सहायता व आगामी ८ मार्च को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जागरुक किया गया। इससे पहले संगोष्ठी में पैनल अधिवक्ता मनीष सेजवाल ने सामाजिक असमानता, भेदभाव, बेरोजगारी व मानवाधिकर हनन के मुद्दों पर चर्चा की। वही, नालसा स्कीम के तहत निशुल्क विधिक सहायता व राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में चर्चा करते हुए लोगों को लाभान्वित होने को कहा। इस दौरान विकास अधिकारी सौदान सिंह, डॉं अखिलेश सिंह, हर्ष बंसल, मुकेश गर्ग सहित सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।


यह भी पढ़ें :  वाल्मीकी समाज ने मनाई महर्षि वाल्मीकि की जयंती,शहर में निकली शोभायात्रा
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now