विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन, महिलाओं को किया जागरुक


एडीजे ने कहा- आगामी लोक अदालत में आपसी समझाइस से प्रकरणों के निस्तारण की हो प्राथमिकता

नदबई। नदबई पंचायत समिति सभागार में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से महिला हिंसा की रोकथाम के लिए विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन हुआ। जिसका शुभारम्भ विधिक सेवा समिति सचिव व एडीजे अनुतोष गुप्ता ने विधिवत दीप प्रज्वलित कर किया। बाद में एडीजे अनुतोष गुप्ता ने महिलाओं पर हिंसा को समाज का कलंक बताते हुए महिलाओं को जागरुक होने को कहा। वही, महिला अपराध के बारे में जागरुक करते हुए असामाजिक तत्वों का ध्यान रखने व बच्चों में उच्च संस्कार देने को कहा।
इससे पहले दिशा फाउण्डेशन प्रबंधक शालो हैम्ब्रोय ने एडीजे अनुतोष गुप्ता सहित नगर पालिकाध्यक्ष हरवती सिनसिनवार, थाना प्रभारी विजेन्द्र सिंह, विकास अधिकारी सौदान का माला पहनाकर अभिनंदन किया। बाद में एडीजे ने महिला कानून सहित नालसा स्कीम व 8 मार्च को आयोजित आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत पर चर्चा करते हुए चैक अनादरण, पारिवारिक मामले, जमीनी विवाद, बैंक वसूली व बिजली संबधित प्रकरणों का आपसी समझाइस से राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रकरण निस्तारण को प्राथमिकता देने को कहा। थाना प्रभारी विजेन्द्र सिंह ने महिलाओं को जागरुक करते हुए आपसी रंजिश के विवाद में महिलाओं की भागीदारी से बचाव करने को कहा। वही, घरेलू हिंसा से पीडित महिलाओं को पुलिस थाना व महिला सुरक्षा केन्द्र पर सूचना देने का संकल्प दिलाया। शिविर का संचालन ब्लॉंक समन्वयक मधु शर्मा ने किया


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now