सवाई माधोपुर| राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार अध्यक्ष व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के निर्देशन में एलएसयूसी यूनिट के सदस्यों पैनल अधिवक्ता गणपतलाल गुर्जर एवं अधिकार मित्र बामचंद भदौरिया, अखिलेश शर्मा द्वारा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बौंली में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन कर बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से बनाई गई नालसा (बालकों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं) योजना 2024 के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। पैनल अधिवक्ता मोहम्मद जाहिद शिरवानी द्वारा बालविवाह रोकथाम, निशुल्क विधिक सहायता के संबंध में उपस्थित छात्राओं एवं विद्यालय स्टाफ को अवगत करवाया गया ।
साथ ही तालुका विधिक सेवा समिति गंगापुर सिटी की पैनल अधिवक्ता माया जैन द्वारा गंगापुर सिटी में जागरूकता शिविर का आयोजन कर नालसा (गरीबी उन्मूलन योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विधिक सेवाएं) योजना 2015, नालसा (नशा पीड़ितों को विधिक सेवाएं एवं नशा उन्मूलन के लिए विधिक सेवाएं) योजना 2015, नालसा (एसिड हमले के पीड़ितों के लिए विधिक सेवाएं) योजना 2016 का लक्ष्य, योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक पात्रता, न्याय की पहुंच से बाहर व्यक्तियों को निशुल्क विधिक सहायता, सामाजिक एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को दिए गए अधिकारों, विधिक सेवा प्राधिकरणों एवं विधिक सेवा समितियो द्वारा विधिक सेवा योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु किए जा रहे प्रयासों आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई, साथ ही राजस्थान पीड़ित प्रतिकर योजना के संबंध में जानकारी प्रदान कर किसी अपराध के परिणामस्वरूप क्षति से पीड़ित एवं उसके आश्रितों को प्रदान प्रतिकर राशि के भुगतान में विधिक सेवा प्राधिकरणों की भूमिका के संबंध में उपस्थित आमजन को जागरूक किया गया ।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।