अक्षयगढ़ व सिगोंर कलां में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन
सवाई माधोपुर 26 जुलाई। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के आदेशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति खंडार के तत्वावधान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अक्षयगढ़ एवं राजीव गांधी सेवा केंद्र सिंगोर कलां में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें पैनल अधिवक्ता हरी लाल बैरवा एवं पीएलबी दिनेश कुमार बैरवा द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं आमजन को माननीय राज्य द्वारा चलाए जा रहे शराब और मादक द्रव्यों के सेवन की रोकथाम एवं दुष्प्रभावों के संबंध में जागरुकता अभियान एवं विशेष योग्यजनो के हितार्थ उनके पहचान पत्र सुनिश्चित करने एवं विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं तथा कृत्रिम अंग एवं अन्य लाभ कराने हेतु अभियान’ के संबंध में जानकारी दी गई।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।