शहर के चौराहों पर तपती दोपहरी में राहगीरों को पिलाया मिल्क रोज
भीलवाड़ा।बैसाख महीने में गर्मी की अधिकता को देखते हुए लियो क्लब के मेम्बर्स ने शहर के चौराहों पर तपती दोपहरी में राह चलते नागरिकों को ठंडा मिल्क रोज पिला कर भीषण गर्मी के राहत दिलाने का प्रयास किया। लियो प्रेसिडेंट तोशुभ वागरानी ने बताया कि बैसाख माह की ग्यारस के अवसर पर उन्होंने ठंडा मिल्क रोज रोड पर राहगीरों को बड़े प्रेम से मनुहार कर पिलाया गया। जिसमें करीब 600 – 700 लोग लाभान्वित हुए। क्लब द्वारा आगे भी इसी तरह से सेवा कार्य करते रहने का प्रयास रहेगा। क्लब का अगला कदम गर्मी से राहत के लिए अलग अलग जगहों पर पानी के कैम्पर रखवाने व पक्षियों के लिए परिन्डे लगवाने का रहेगा। क्लब के सभी युवा मेम्बर इस तरह के सेवा कार्य करने के लिए तैयार रहते हैं। इस अवसर पर उपाध्यक्ष मेहुल दिग्गज, कन्हैया सामर, राज राठी, शुभम बिडला आदि मेम्बर्स का सहयोग रहा।