कुशलगढ़| कक्षा पांचवी का छात्र अविराज पिता विजय सिंह भूरिया जो बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ तहसील के वसुनी गांव का निवासी है जिसकी उम्र 10 वर्ष है लियो क्रिकेट अकादमी के कोच पुष्कर जी टांक के द्वारा लगातार अभ्यास करवाने एवं लियो स्कूल के डायरेक्टर श्री मनीष जी त्रिवेदी के मार्गदर्शन के द्वारा लगातार परिश्रम करने से अविराज भूरिया का मुंबई टीम में चयन हुआ परिवार में खुशी का माहौल है इसके अलावा अविराज का चयन पहले राज्य स्तरीय क्रिकेट अंडर 14 में बेस्ट बॉलर के रूप में चयन हुआ था अगर ऐसी ही मेहनत करता रहेगा तो वह अपने देश के लिए भी जगह बना सकता है यह इसकी कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है अविराज अपने चयन पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह मेरे लिए एक बड़ा सम्मान है और मैं अपने परिवार और दोस्तों को धन्यवाद देना चाहता हूं मुझे इस मुकाम तक पहुंचने में मदद की लियो क्रिकेट अकादमी के प्रतिनिधि ने कहा हम अविराज के चयन पर बहुत खुश है कि नेपाल में हुए फाइनल मैच मे अविराज ने 3 ओवर में 4 विकेट लेकर मेन ऑफ द मैच रहे हैं। अन्य मैचों में भी अच्छा प्रदर्शन रहा। मैचों में और आगे भी उसका चयन होता रहे अविराज के चयन में राजस्थान के खेल जगत में नई उम्मीद जगी है और उनके परिवार और दोस्तों को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं