गंगापुर सिटी| राजस्थान शिक्षा (सियाराम) के प्रदेश मंत्री सोहनलाल गुप्ता ने मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री,शिक्षा सचिव और निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर को पत्र लिखकर के मांग की है कि प्रबोधको का पद नाम अध्यापक एवं पदोन्नति में समान अवसर दिए जाएं।
2008 से पूर्व राजकीय उपक्रमों एवं विद्यालयों में की गई अनुबंध आधारित सेवाओं को प्रबोधक सेवा में जोड़ा जाए जिससे प्रबोधको को पुरी पेंशन का लाभ मिल सके, प्रबोधको का पदनाम अध्यापक एवं वरिष्ठ प्रबोधको का पदनाम व.अध्यापक किया जाये, अन्य सवंगों की भांति प्रबोधको की नियमित डीपीसी वरिष्ठ प्रबोधको से व्याख्याता पद पर की जावे, वरिष्ठ प्रबोधको को उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक एवं उ.माध्यमिक विद्यालयों में विषय की योग्यता के आधार पर विषय अध्यापक के रूप में नियुक्ति प्रदान की जायें, पदोन्नत 5 हजार वरिष्ठ प्रबोधको के कार्य का दायित्व निर्धारण किया जावे और शेष प्रबोधको की पदोन्नति की जाए, महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय एवं स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल में योग्यता धारी एवं विषय आधारित प्रबोधको को भी नियुक्ति में समान अवसर प्रदान किया जाए। प्रबोधको की कई वर्षों से लंबित मांगो के सामाधन और आत्म सम्मान की रक्षा के लिए मांग की।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।