भाद्रपद महिने में कर्मचारियों को कार्यालय समय में आंशिक छूट प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
बामनवास l छबड़ा विधायक व पूर्व मंत्री प्रताप सिंह सिंघवी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर भाद्रपद महिने में कर्मचारियों को कार्यालय समय में आंशिक छूट प्रदान करने के लिए अनुरोध किया है l
पूर्व मंत्री सिंघवी ने बताया कि जैन धर्म में भाद्रपद महिने का विशेष महत्व है l जैन समुदाय के लोग इस माह में त्याग,तपस्या करते हुए व्रत एवं उपवास रखते है l इस महिने में व्रत व उपवास अधिक होने के कारण जैन धर्म में इस माह को पर्वराज भी कहा जाता है l श्रावक – श्राविकाएं भोजन का त्याग कर अपनी आत्मशुद्धि का प्रयास करते है l जैन धर्म में भाद्रपद माह के विशेष महत्व को देखते हुए जैन समुदाय के राज्य कर्मचारियों एवं अधिकारियों को कार्यालय मे निर्धारित समय अवधि से एक घंटे बाद आने और निर्धारित समय से एक घंटे पूर्व कार्यालय छोड़ने की छूट प्रदान किया जनहित में आवश्यक हैं l इससे राज्य के जैन कर्मचारियों को धर्म की पालना दृढ़ता के साथ पूर्णमनोयोग से बिना किसी बाधा के कर सकेगे l

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।