शिक्षक समस्याओं के निवारण के लिए शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र

Support us By Sharing

शिक्षक समस्याओं के निवारण के लिए शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र

गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। 23 सितम्बर 2023। राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) जिला गंगापुर सिटी के जिला अध्यक्ष सोहन लाल गुप्ता ने शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर के मांग की है कि गत वर्ष उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत हुए विद्यालयों में पद आवंटित अभी तक नहीं किए गए हैं जिसके कारण व्याख्याताओं को वेतन आहरित करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।सभी उच्च माध्यमिक विद्यालयों में व्याख्याता के पद आवंटित किये जाए, जिससे कि हर महीने व्याख्याता की वेतन के लिए परेशान ना होना पड़े।

गत वर्षों से डीपीसी नहीं होने के कारण द्वितीय वेतन श्रंखला एवं व्याख्याताओं की विद्यालयों में कमी चल रही है अति शीघ्र डीपीसी कर विद्यालयों में अध्यापकों की कमी को दूर किया जाए, जिससे कि बोर्ड का रिजल्ट प्रभावित न हो।
उप प्रधानाचार्य की काउंसलिंग कर विद्यालय आवंटित किया जाए क्योंकि इस वक्त कई विद्यालयों में 8-8 उप प्रधानाचार्य कार्यरत है और कहीं कहीं उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक भी उप प्रधानाचार्य कार्यरत नहीं है, इस असमानता को अति शीघ्र दूर किया जाए ।
जिला स्तरीय शिक्षक सम्मेलन की तिथि आचार संहिता लगने से पूर्व घोषित की जाए।
उच्च माध्यमिक विद्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की भर्ती की जाए।
ग्रामीण शिक्षकों को अतिरिक्त भत्ता दिया जाए, शिक्षकों को 9- 18- 27 का लाभ देने के लिए कागजी कार्रवाई कम से कम की जावे सेवा पुस्तिका को ही सर्वोपरि स्थान दिया जाए।
उच्च माध्यमिक विद्यालयों में विषय अध्यापकों के पद रिक्त होने के कारण गेस्ट फैकल्टी की स्वीकृति दी जाए।
बोर्ड परीक्षाओं के लिए छात्रों का परीक्षा केंद्र 2 किलोमीटर की परिधि में ही किया जावे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *